…तो जनवरी में होगी मुख्य परीक्षा
अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग दीपावली अवकाश के बाद शुक्रवार को फिर राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती 2012 की प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम को अंतिम रूप देने में जुटेगा। दीपावली अवकाश की वजह से कर्मचारियों की कमी तथा तकनीकी परेशानी के कारण फिलहाल परिणाम घोषित नहीं हो सका है। आयोग परिणाम के साथ ही मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम भी तैयार करने में जुटा है। आयोग का लक्ष्य है कि यदि एक सप्ताह के भीतर परिणाम जारी जो जाता है तो मुख्य परीक्षा दिसम्बर के अंत या जनवरी में कराई जा सकती है।
आयोग अब जल्द से जल्द परिणाम जारी करने के लिए प्रयासरत है। आयोग ने दीपावली से पहले परिणाम जारी करने की मशक्कत जरूर की लेकिन नतीजा नहीं निकला। आयोग 14 जून को आहूत हुई इस परीक्षा की उत्तर कुंजी पहले ही जारी कर चुका है।